रश्क-ए-कमर पर शर्लिन का डांस देख क्रेजी हुए फैन्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा कुछ समय पहले किसी कार्यक्रम के लिए नेपाल पहुंची हुई थीं. यहां शर्लिन ने एक ऐसी परफॉर्मेंस दी कि उन्हें देखकर सभी फैन हो गए. शर्लिन ने अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'बादशाहो' के गाने 'रश्क-ए-कमर' पर परफॉर्म किया. इस परफॉर्मेंस की एक वीडियो शर्लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस एक छोटी सी वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वहां का माहौल कैसा रहा होगा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2wy9BVf

Comments