T20 World Cup 2021: 14 गेंद, 8 डॉट बॉल...4 विकेट और दिला दी AFG को सबसे बड़ी जीत

AFG vs SCO T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान को टी20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों में से क्यों एक माना जाता है. इसका नमूना टी20 विश्व कप में सोमवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में दिख गया. पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 190 रन ठोक डाले और फिर उसके गेंदबाजों ने 60 रन पर स्कॉटलैंड को आउट कर रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की इस जीत में राशिद खान (Rashid Khan) ने अहम रोल निभाया. उन्होंने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3CgVDYq

Comments