Throwback: मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, सालों बाद पत्नी नीला देवी ने किया था कॉल

मुमताज (Mumtaz) शम्मी कपूर और नीला देवी का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं. मुमताज ने शम्मी कपूर से दूरी बना ली थी. मुमताज ने खुद इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. बाद में मुमताज ने 1974 में मयूर माधवानी से शादी कर ली थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं. मुमताज ने याहू को दिए इंटरव्यू कहा था कि शम्मी कपूर से अलग होने के बाद उन्होंने दूरी बना ली थी. वो शम्मी कपूर से बात भी नहीं करती थीं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, 'शम्‍मी कपूर ने नीला देवी से शादी की थी. मैं किसी की शादी तोड़ने वाली लड़की नहीं हूं. मैं दोनों से दूर रही.'

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3pOy5Xy

Comments