भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों की आहार योजना को लेकर विवादों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों (Team Indian) के लिए केवल ‘हलाल’ मांस (Halal Meat) की सिफारिश की गई है. भारतीय क्रिकेटरों के लिए तैयार व्यंजन सूची (मेन्यू) में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि पोर्क (सूअर का मांस) और बीफ किसी भी रूप में भोजन का हिस्सा नहीं होने चाहिए. व्यंजन सामग्री में दो तरह के मांस का जिक्र किया गया है. चिकन (मुर्गे का मांस) और भेड़ का मांस. सूचीबद्ध मांसाहारी भोजन में भुना हुआ चिकन, भेड़ का भुना हुआ मांस, काली मिर्च सॉस के साथ भेड़ के मांस के चॉप, मुर्ग यखनी, चिकन थाई करी, मसालेदार ग्रील्ड चिकन, गोवा मछली करी, टंगड़ी कबाब और लहसुन की चटनी के साथ तला हुआ चिकन शामिल हैं.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3oYUxLt
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3oYUxLt
Comments
Post a Comment