Helen Birthday Spl: 83 साल की हुईं हेलन, 35वें जन्मदिन पर मिला था कभी न भूलने वाला गम

Happy Birthday Helen: हेलेन एंग्लो इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां बर्मा की थीं. हेलेन (Helen) एक समय में फिल्मों की जान हुआ करती थीं. उनके आइटम नंबर के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं. हेलेन आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2012 में फिल्म 'हीरोइन' में नजर आई थीं. इस फिल्म में हेलन का किरदार बहुत छोटा था लेकिन बेहद असरदार था. तब से वह बड़े पर्दे से दूर हैं. हेलेन के 83वें जन्मदिन पर आपको बताते हैं जिंदगी से जुड़ी ऐसे किस्से जिनको बहुत कम लोग जानते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2Z6XpwO

Comments