Ormax Top OTT original of week: सब पर भारी पड़े केके मेनन, कार्तिक आर्यन ने भी किया 'धमाका'

ऑरमेक्स मीडिया ने 19 नवंबर से 25 नवंबर के बीच की लिस्ट (Ormax top ott original of the week) जारी की है जिसमें ओटीटी पर रिलीज की गई फिल्म और शोज की रैंकिंग जारी की है. यह रैंकिंग देश में शोज के बज के आधार पर दी गई है. जिसमें कई नई फिल्मों और शोज को जगह मिली है. लेकिन इस लिस्ट में बाजी केके मेनन ने मार ली है. वहीं, कार्तिक आर्यन ने भी धमाका कर दिया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3pbEQAy

Comments