Pratiek Babbar B'Day Spl: प्रतीक बब्बर को पापा राज बब्बर से हो गई थी नफरत, मरने की कगार पर थे एक्टर!

Happy Birthday Pratiek Babbar: समय के साथ प्रतीक बब्बर (Pratiek Babbar) ने खुद को सम्हाला अब तो अपनी फिटनेस और डाइट का खास ख्याल रखते हैं. अपने माता-पिता की राह पर चलने से पहले यानी एक्टिंग करने से पहले एड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम किया. पहले एड फिल्मों में काम किया फिर प्रतीक ने ‘जाने तू या जाने ना’, ‘धोबी घाट’, ‘एक दीवाना था’, ‘मुल्क’, ‘इश्क’ जैसी फिल्मों में काम करने बाद अपनी वेब सीरीज ‘हिक्कप्स और हुकअप’ (Hiccups & Hookups) की वजह से चर्चा में हैं. प्रतीक ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी की कहानी लिख आलोचना करने वालों को जवाब दे रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/32yi7Hb

Comments