Shekhar Ravjiani B’Spl : रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर लिया था भाग, बॉलीवुड को दिए कई हिट गाने

शेखर रवजियानी का जन्म 29 नवंबर 1978 (Shekhar Ravjiani Birthday) को हुआ था. शेखर बॉलीवुड में विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar) की जोड़ी से जाने जाते हैं. उन्होंने अपने संगीत का सफर बतौर गायक के रूप में किया. उन्हें साल 2003 में फिल्म ‘झंकार बीट्स’ के लिए न्यू टैलेंट हंट आर.डी. बर्मन का पुरस्कार भी मिला था. इतना ही नहीं शेखर  ने ‘सारेगामापा’ में बतौर कंटेस्टेंट भाग भी लिया था. साथ ही वो कई रियलिटी  शोज को जज भी कर चुके हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3E1uGJ5

Comments