‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ से 'आर्या 2' तक, इस हफ्ते उठाइए इन फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद

इस हफ्ते आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर (Ayushmann Khurrana & Vaani Kapoor)की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. साथ ही वेब सीरीज के शौकिनों के लिए दो बेहतरीन सीरीज इस हफ्ते स्ट्रीम होगी. रवीना टंडन (Raveena Tandon) पहली बार किसी वेब सरीज में काम करने जा रही हैं. उनकी वेब सीरीज का नाम है ‘अरण्यक’ (Aranyak). वहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)  ‘आर्या 2’ (Arya 2) के साथ वापसी कर रही हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3GgaZxL

Comments