Mohammed Rafi B’day Spl : मोहम्मद रफी को 7 साल की उम्र में गायकी से हो गया था इश्क, 1 रुपये में भी गाया था गाना

आज महान गायक मोम्मद रफी का जन्मदिन (Mhammed Rafi Birthday) है. अगर आज वो हमारे बीच होते तो वे 97 साल के होते. उनके गाये गीत आज भी सुने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 7 हजार से अधिक गाने गाए. रफी साहब ने अपने दौर में हिन्दी फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री में एकछत्र राज किया. एक वक्त था कि उनके गाए गानों (Mohammed Rafi Songs) की वजह ही फिल्में हिट होती थीं. रोमांटिक गाने हो या फिर दर्द भरे नग्मे उन्होंने हर जोनर में अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3eiIJP9

Comments