Tadap Box Office Collection Day 2: अहान शेट्टी पड़े बड़े सितारों पर भारी, दूसरे दिन भी हुई जबरदस्त कमाई

बॉलीवुड के ‘बलवान’ हीरो सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के लाडले अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की पहली फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दो दिन में अच्छी कमाई की है. खासकर युवाओं को यह फिल्म अच्छी लग रही है. अहान अपने पिता की ही तरह फिल्में में जबरदस्त एक्शन किया है. अहान शेट्टी की ‘तड़प’ साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100’ की हिन्दी रिमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुख्य भूमिका में हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3EFxuMt

Comments