Throwback: पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर के कहने पर ऋषि कपूर को मारे थे 8 जोरदार थप्पड़!

पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) को कभी मजबूरी में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को 8 जोरदार थप्पड़ (Padmini Kolhapure slapped Rishi Kapoor) मारने पड़े थे. दरअसल, उन्होंने ऐसा राज कपूर (Raj Kapoor) के कहने पर किया था. यह फिल्म 'प्रेम रोग' (Prem Rog) के एक शूट का वाकया है, जिसमें ऋषि कपूर के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे को एक खास सीन शूट करना था. एक्ट्रेस ने बताया कि राज कपूर ने उन्हें सीन के लिए क्या करने के लिए कहा था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3H6jdt1

Comments