शबाना आजमी को पिता कैफी आजमी लगते थे बेरोजगार, दोस्तों से बोलती थीं ऐसा झूठ

वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) के पिता कैफी आजमी (Kaifi Azmi) एक महान कवि थे. हाल में एक इंटरव्यू में अपने माता-पिता के रिश्ते पर भी बात की और कहा कि शौकत आजमी और कैफी आजमी के बीच प्यार चांद-तारों को तोड़ लाने जैसे वादों से बेहद ऊपर था. वो कहती हैं कि उनके पैरेंट्स के रिलेशनशिप का असर उनपर भी पड़ा और आज 37 सालों बाद भी मैं जावेद से उतना ही प्यार करती हूं जितना शादी के वक्त करती थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3frJciJ

Comments