टॉम लाथम ने महीने भर पहले मुंबई में बताया था बुरा समय, अब घरेलू मैदान पर जड़ा सबसे बड़ा स्‍कोर

New Zealand vs Bangladesh: न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लाथम (Tom latham) बांग्‍लादेश के खिलाफ सोमवार को दूसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन 252 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपने घरेलू मैदान हेंगले ओवल पर टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निजी स्‍कोर जड़ दिया. लाथम ने 373 गेंदों पर 34 चौके और 2 छक्‍के की मदद से 252 रन बनाए.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3n7e2RF

Comments