Imran Khan B’day spl: इमरान खान का रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड पर जब आ गया था दिल!

Happy Birthday Imran Khan: आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) ने मामा की शानदार फिल्मों ‘कयामत से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) और ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया. इमरान ने जब ‘जाने तू या जाने ना’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया तो रातों-रात लाखों दिलों की धड़कन बन बैठे थे. माना जाने लगा था कि बॉलीवुड को एक और स्टार मिल गया है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आइए इमरान के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3qmylNh

Comments