IND vs SA: डीन एल्गर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, बताया- केपटाउन टेस्ट में कैसे होगा स्वागत?

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों की केपटाउन टेस्ट में राह आसान नहीं होगी. उनका स्वागत यहां शॉर्ट गेंदों से होगा. एल्गर के मुताबिक, अगर हम जोहानिसबर्ग की तरह यहां खेलने में सफल रहते हैं तो फिर जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. भारत केपटाउन में आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3r9r6aK

Comments