Jackie Shroff B'day: स्टार बनकर भी जब चॉल में रहते थे 'जग्गु दादा', डायरेक्टर इनके सामने लगाते थे लाइन

आज जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपना 65वां जन्मदिन (Jackie Shroff B'day) मना रहे हैं. जैकी श्रॉफ ने कुक से लेकर फ्लाइट अटेंडेंट तक बनने की कोशिश की थी. एक दिन जैकी बस स्टैंड पर बस आने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक आदमी उनके पास आया और बोला, ‘मॉडलिंग करेगा?’ तब जैकी कुछ कमा नहीं रहे थे, तुरंत बोले, ‘पैसा देगा क्या’. इसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/i8oMtUXB1

Comments