Nirupa Roy Birth Anniversary: महज 14 साल की उम्र में हो गई थी शादी, इस तरह मिला था फिल्मों में पहला रोल

निरूपा रॉय का जन्मदिन 4 जनवरी (Nirupa Roy Birthday) को होता है. उनकी शादी महज 14 साल की उम्र में हो गई थी. उनके पति एक्टर बनना चाहते थे. मगर किस्मत ने निरुपा रॉय को हीरोइन बना दिया. फिल्मों में काम करने को लेकर निरुपा के पिता तैयार नहीं थे. तमाम बाधाओं को पार करते हुए निरूपा रॉय ने अपने फिल्मी करियर में 275 से अधिक फिल्मों (Nirupa Roy Films) में काम किया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3JzLZnT

Comments