Sanjay Khan B’day Spl: संजय खान ने 12 साल की उम्र में हीरो बनने का लिया था फैसला, एक हादसे की वजह से हुईं 73 सर्जरी

Happy Birthday Sanjay Khan: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता, निर्देशक और निर्माता संजय खान आज 81 साल (Sanjay Khan Birthday) के हो गए हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्में (Sanjay Khan Films) दी हैं. वे विवादों में भी रहे हैं. उनका नाम अपने जमाने की एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. संजय खान ने 90 के दशक में दूरदर्शन के लिए कई टीवी शोज (Sanjay Khan TV Serials) का निर्माण भी किया है. ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ (The Sword of Tipu Sultan) की शूटिंग के दौरान वे एक जानलेवा हादसे के शिकार भी हो गए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3FVFM3q

Comments