Vivaan Shah B’day Spl : 20 साल की उम्र में विवान शाह ने किया था बॉलीवुड डेब्यू, शाहिद कपूर से है गहरा नाता

एक्टर विवान शाह आज अपना 32वां जन्मदिन (Vivaan Shah) मना रहे हैं. विवान मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के छोटे बेटे हैं. वैसे उनका नाता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से भी है. विवान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात खून माफ’ (Saat Khun Maaf)  से किया था. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) थीं. बहुत जल्द ही वो एक वेव सीरीज में नजर आने वाले हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3qfAFFQ

Comments