46 Years Of Kabhi Kabhie: इसी फिल्म ने बदली थी अमिताभ बच्चन की इमेज, एक्शन हीरो से बन गए थे रोमांटिक एक्टर
‘कभी कभी’ (Kabhi Kabhie) फिल्म को बनाने का ख्याल यश चोपड़ा (Yash Chopra) को अपने अजीज दोस्त और गीतकार साहिर लुधियानवी की कविता से आया था. साहिर के गीतों ने उन्हें इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा दी. यश इस फिल्म के गाने उस दौर के मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से कंपोज करवाना चाहते थे लेकिन साहिर इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्हें लगता था कि गीतों का जो मूड है, उससे न्याय नहीं हो पाएगा.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/BsjIc9A
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/BsjIc9A
Comments
Post a Comment