साजिद नाडियाडवाला को शादी के स्टेज से सलमान खान ने दी थी भागने की सलाह, जानें दिलचस्प किस्सा

साजिद नाडियाडवाला ने जर्नलिस्ट वरदा खान को जीवन साथी बनाने का फैसला किया था, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही ऐन वक्त पर सलमान का मूड बदल गया. साजिद की मानें तो सलमान खान और उन्होंने सलीम खान के बर्थडे के मौके पर अपनी शादी करने का फैसला किया था, लेकिन सलमान ने कुछ दिन पहले कह दिया था कि शादी करने का अब मेरा मूड नहीं है. ऐसा बोलकर सलमान तो शादी से पीछे हट गए, लेकिन साजिद पीछे नहीं हटे और वरदा से शादी की.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/WcIBSsM

Comments