अमृता सिंह-सनी देओल थे बी-टाउन के फेवरिट कपल, लेकिन इस वजह से दोनों के बीच आई थीं दूरियां!

अमृता सिंह (Amrita Singh) जितना अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रही उतना ही अधिक वो चर्चा में अपनी निजी जिंदगी को भी लेकर रहीं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी के बारे में खबरें आज भी छपती हैं, लेकिन बहुत कम लोग उनकी अफेयर के बारे में जानते हैं. दरअसल, 'बेताब' फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमृता सिंह की जोड़ी को काफी पसंद की गई थी. दोनों ही रातोंरात स्टार बन गए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/AULRKE0

Comments