Manmohan Desai Birth Anniversary: फिल्मों को Hit करवाने वाले मनमोहन देसाई की नंदा संग प्रेम कहानी रह गई अधूरी!

Manmohan Desai Birth Anniversary: मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई फिल्में बनाई जो इतनी पसंद की गईं कि अमिताभ सुपर स्टार बन गए. ‘परवरिश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुली’, ‘मर्द’, ‘नसीब’, ‘गंगा जुमना सरस्वती’ जैसी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े थे. इन फिल्मों का क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है. सिल्वर स्क्रीन पर इश्क दिखाने में माहिर मनमोहन अपना इश्क जाहिर करने में पीछे रह गए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/bGepPWO

Comments