Varun Sharma B'day Spl: वरुण शर्मा को जब पेंट के डब्बे में दिया गया था खाना, 'चूचा' से मिली पहचान

Happy Birthday Varun Sharma: वरुण शर्मा (Varun Sharma) आज अपना 32वां जन्मदिन (Varun Sharma Birthday Special) मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में पंजाब में हुआ था. वरुण शर्मा ने 'फुकरे' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में 'चूचा' का किरदार इतना मजेदार था कि लोग आज भी उसे याद करते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pRWdoC8

Comments