Women's World Cup 2022: कब और कहां होंगे मुकाबले, कौन कितनी बार बना चैंपियन, जानिए ऐसे 7 सवालों के जवाब और Schedule

ICC Women's World Cup: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म होने को है. इसकी शुरुआत 4 मार्च को होगी. महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup) कहां खेला जाएगा. इसमें कितनी टीमें खेलेंगी. कितने मैच खेले जाएंगे. इसका शेड्यूल क्या है. अब तक कितने महिला वर्ल्ड कप हो चुके हैं. क्या भारत (India Womens Team) ने भी कभी महिला विश्व कप का खिताब जीता है. हम यहां ऐसे सारे सवालों के जवाब लेकर आए हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/U41WN7w

Comments