'भाभी जी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह एक एपिसोड के लिए लेते हैं मोटी रकम, फीस जान हो जाएंगे हैरान

हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाली योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को इस शो में एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर जोड़ा गया था. इस शो के मेकर्स ने यह तय किया था कि अगर दर्शकों को हप्पू सिंह का किरदार पसंद आता है, तभी इसे जारी रखा जाएगा, नहीं तो इस किरदार को शो से हटा दिया जाएगा. लेकिन पहले ही दिन से हप्पू सिंह के किरदार को लोगों ने ऐसा पसंद किया कि यह किरदार इस शो का मुख्य हिस्सा बन गया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/STCJPA3

Comments