सलमान एग्जाम में पास होने के लिए सोहैल-अरबाज संग मिलकर ये काम करते थे! पिता सलीम ने खोला राज

सलमान खान (Salman Khan) के बारें में एक बात जानकर आपको हैरानी होगी कि बचपन में सलमान हीरो नहीं अपने पिता सलीम की तरह राइटर बनना चाहते थे. सल्‍लू मियां बचपन से स्‍विमिंग करने में माहिर है और स्‍कूल टाइम में चैंपियन भी रह चुके हैं. आपको याद दिला दें कि सलमान खान ने अपना फिल्मी करियर साल 1988 से शुरू किया था और उनकी पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी. उसके बाद लगातार वो आगे बढ़ते रहे. आने वाले दिनों में सलमान ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘टाइगर 3’ दिखाई देंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/hi2PeZr

Comments