Happy B'day Aditya Dhar: 'उरी' के सेट पर शुरू हुई थी Yami Gautam संग 'Uri' डायरेक्टर की लव स्‍टोरी

आदित्‍य धर ( Aditya Dhar) हिंदी सिनेमा का जाना पहचाना नाम है. दिल्ली में 12 मार्च, 1983 को जन्में आदित्य धर ने फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI: The Surgical Strike) से पहले काबुल एक्सप्रेस, तेज, आक्रोश, हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों में डायलॉग, स्क्रीनप्ले और लिरिक्स राइटर के तौर पर काम किया है. हालांकि उन्हें असली पहचान 2019 में आई विक्की कौशल -यामी गौतम (Vicky Kaushal - Yami Gautam) की फिल्म उरी से मिली. यह आदित्‍य की डेब्‍यू फ‍िल्‍म थी और इसके लिए उन्‍हें बेस्ट डायरेक्टर से लेकर कई फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/xZK2aY5

Comments