Salim Merchant B'day: इन 5 गानों ने बना दिया सलीम मर्चेंट का करियर, सुनकर करें दिन की शुरुआत

Happy Birthday Salim Merchant : सलीम मर्चेंट (Salim Merchant ) एक दशक से भी अधिक समय से म्यूजिक के क्षेत्र में एक्टिव हैं. सलीम मर्चेंट का जन्म मुंबई में हुआ था. वो पले-पढ़े भी मुंबई में ही हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि सलीम लंदन के ट्रिन्टी कॉलेज से पियानो में मास्टर किया है. सिंगिग और म्यूजिक कंपोजर के अलावा सलीम मर्चेंट कई रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं. आज सलीम मर्चेंट का जन्मदिन (Salim Merchant Birthday) है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/MkAzKh3

Comments