राजेश खन्ना के घर जब गानों के टेप फिल्ममेकर भेज दिया करते थे, मुमताज संग करते थे रिहर्सल

एक समय था जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के अफेयर की खबरें फिल्मी पत्रिकाओं में खूब छप रही थी, खासतौर पर मुमताज (Mumtaz) के साथ. राजेश खन्ना मुमताज को मुमु और मोटी कहकर बुलाते थे. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी इतनी कमाल की थी कि इनकी एक साथ हर फिल्म सुपरहिट हो रही थी. इस जोड़ी ने ‘दो रास्ते’, ‘प्रेम कहानी’, ‘रोटी’, ‘अपना देश’, ‘बंधन’, ‘आईना’, ‘राजा रानी’ जैसी तमाम हिट फिल्मों में साथ काम किया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SEGl0zf

Comments