दादा साहब फाल्के यूं हीं नहीं बन गए Father of Cinema, अपनी पूरी जमा-पूंजी लुटाकर बनाई थी फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र'

Birth Anniversary: दादा साहब फाल्के (Dadasaheb phalke) ने बनाई हिंदुस्तान की पहली फीचर फिल्म जिसका नाम था ‘राजा हरिश्चंद्र’. इस फिल्म को बनाने के लिए कैमरा मैन भी खुद थे, लाइटमैन, ड्रेस डिजाइनर, राइटर, स्किप्टराइटर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी सब खुद थे. भारत की पहली फिल्म 3 मई 1913 में रिलीज की गई. इसके बाद तो फिल्म इंडस्ट्री का सफर आज एक सुहाने मुकाम पर पहुंच चुका है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/EYsCk4e

Comments