Jeetendra B'day: जितेंद्र को लेकर फैंस में था गजब का क्रेज, जानें क्यों फिल्मों में पहनते थे सफेद कपड़े-जूते?

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) आज अपना 80वां जन्मदिन (Jeetendra 80th birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. जितेंद्र की फैन फॉलोइंग पहले भी जबरदस्त थी और आज भी उनके गानों पर लोग थिरकने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर हमेशा सफेद कपड़ों और जूते में क्यों फिल्मों में दिखते थे. चलिए आज बताते हैं ये दिलचस्प कहानी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/O9f0dyC

Comments