आलिया-रणबीर की शादी की नई तस्वीर OUT, एक फ्रेम में नजर आया कपूर और भट्ट परिवार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की नई-नई तस्वीरों को देखने के लिए लोग बेकरार हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और सोनी राजदान (Soni Razdan) दोनों ने इस शादी की सबसे खास तस्वीर को साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर अब खूब पसंद की जा रही है. नीतू और सोनी ने भट्ट और कपूर फैमिली की एक ग्रुप फोटो (Group photo of Bhatt-Kapoor Family) शेयर की है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/g605F3p

Comments