Karan Johar B’day: 50वें बर्थडे तक आते-आते करण जौहर का पूरी तरह छूट गया ‘K’ का मोह, जानें दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की शुरुआती फिल्मों पर नजर डाले तों इन्हें ‘क’ (K) शब्द से कुछ खास लगाव था. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाइटल भी ‘क’ से ही शुरू होता है. वहीं ‘कभी खुशी कभी गम’ , ‘कभी अलविदा न कहना’ भी ‘क’ से ही शुरू हुई फिल्म है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/v1wiNRK

Comments