B'day Spcl: 56 के हुए 'स्विंग के सुल्तान', जानिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज के बारे में 7 रोचक तथ्य

Happy Birthday Wasim Akram: 'स्विंग के सुल्तान' के नाम विख्यात पाकिस्तान के दिग्गज लेफ्ट आर्म पेसर वसीम अकरम आज (3 जून) अपना 56वां (Wasim Akram turns 56) बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अकरम जैसा चाहते थे, गेंद वैसा ही करती थी. अकरम का जन्म 1966 में लाहौर में हुआ था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को नई गेंद से स्विंग और पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने में महारत हासिल थी. वह गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराते थे. आइए जानते हैं इस महान तेज गेंदबाज के बारे में 5 रोचक तथ्य:-

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/ycf35Nu

Comments