सुष्मिता सेन की भाभी चारू आसोपा डिलीवरी के बाद हो गई थीं डिप्रेशन का शिकार!

चारु असोपा सेन (Charu Asopa Sen) ने कहा, "मैं अपनी बेटी जियाना की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हूं, ताकि मैं उसे एक बेहतर जीवन और बेहतर शिक्षा दे सकूं, इसलिए मैं फिर से काम करना चाहती हूं. जितना संभव हो सके, मैं जियाना का ध्यान रखने की पूरी कोशिश करूंगी. मैं जियाना को अपने साथ शूटिंग पर ले जाने की भी सोच रही हूं. वह मेरे साथ मेकअप रूम में रह सकती है और वहां चिल कर सकती है."

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/RPkScMh

Comments