VIDEO : होटल से वायरल हुआ KK की मौत से पहले के क्षण का वीडियो, थके हुए नजर आए सिंगर

आज सिंगर केके (Singer KK) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह फैंस की भीड़ से घिरे हुए थे. उनकी टीम उन्हें कार्यक्रम स्थल से वापस लेने की कोशिश कर रही थी. वीडियो में केके के एक्सप्रेशन देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी थके हुए थे. एक अन्य वायरल क्लिप में, दिवंगत गायक को अपनी टीम को ऑडिटोरियम के अंदर काफी गर्मी और उमस के बारे में भी बताते हुए सुना गया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/qhO7QvT

Comments