Entertainment Top-5: गायक भूपिंदर सिंह का निधन, सुष्मिता सेन के सपोर्ट में आए विक्रम भट्ट

Entertainment Top-5: गायक भूपिंदर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल के उम्र में उनका निधन हो गया है. भूपिंदर सिंह को 'मौसम', 'सत्ते पे सत्ता', 'अहिस्ता अहिस्ता', 'दूरियां', 'हकीकत' और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में 'होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा', (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), 'दिल ढूंढता है', 'दुक्की पे दुक्की हो या सत्ते पे सत्ता' (कई गायक) आदि हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0PH7teA

Comments