Deepak Dobriyal B'day Spl: दीपक डोबरियाल की इन 5 परफॉर्मेंस को दर्शक भुला नहीं सकते, देखी हैं आपने?

Happy Birthday Deepak Dobriyal: दीपक डोबरियाल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. दीपक को आमतौर पर ट्विस्ट के साथ कॉमिक रोल निभाते हुए देखा गया है. एक्टर ने अपने मजाकिया अंदाज और अजीब डायलॉग के दम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. आज, हम दीपक के जन्मदिन (Deepak Dobriyal Birthday) पर उनकी कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं, जिससे वे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/g5lPUad

Comments