PAK vs NED 1st ODI: नीदरलैंड के सामने 314 रन बनाकर भी मुश्किल से जीता पाकिस्तान, फखर जमां का शतक

Netherlands vs Pakistan 1st ODI: मैन ऑफ द मैच चुने गए पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां ने कप्तान बाबर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की. फखर ने 109 गेंदों पर 109 रन बनाने के दौरान 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं, बाबर ने 85 गेंदों पर 74 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. सीरीज का दूसरा वनडे 18 अगस्त को खेला जाएगा.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/4O2NibG

Comments