अरमान मलिक ने एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्डस में 'बेस्ट इंडिया एक्ट' जीता

सिंगर अरमान मलिक को अंग्रेजी एकल 'यू' के लिए 2022 एमटीवी यूरोप संगीत पुरस्कार समारोह में 'बेस्ट इंडिया एक्ट' से नवाजा गया है. इस सम्मान के मौके पर अरमान ने अपने वोटर्स को धन्यवाद दिया है. अरमान का यह दूसरा अवॉर्ड है. इससे पहले साल 2020 में अरमान ने एमटीवी ईएमए अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/YxNFRoA

Comments