News18 Showreel: रेवती ने बताया काजोल कैसे हुईं 'सलाम वेंकी' में काम करने को तैयार?

रेवती (Revathi) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) एक किताब पर आधारित है, जिसमें काजोल ने एक बीमार लड़के की मां का रोल निभाया है. रेवती ने बताया कि काजोल शुरू में यह भूमिका निभाना नही चाहती थीं, लेकिन जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो फिल्म को लेकर उनका नजरिया बदल गया. रेवती ने फिल्म की कहानी और कास्टिंग के बारे में विस्तार से बताया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/D9xsKNb

Comments