Throwback: प्रीति जिंटा को 'Soldier' की शूटिंग के समय सता रही थी किस बात की चिंता? लेना पड़ा था लंबा ब्रेक

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'सोल्जर' की रिलीज के 24 साल पूरे होने पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों का जिक्र किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि वे कैसे फिल्म के निर्देशकों अब्बास और मस्तान के नामों को लेकर दुविधा में फंस जाती थीं. उन्होंने फिल्म के क्लाइमैक्स शूट के दौरान लंबा ब्रेक भी लिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ROXr516

Comments