ट्विंकल खन्ना को खुलेआम अक्षय कुमार का बटन खोलना पड़ा भारी, करानी पड़ी जमानत, 15 साल बाद खुद बताया किस्सा
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया है. सुपरस्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna) की बेटी और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी 14 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. हालांकि ट्विंकल को अभिनय की दुनिया में सफलता नहीं मिली और उन्होंने लेखन में अपने करियर का चुनाव किया. अब ट्विंकल किताबें लिखती हैं और फिल्मों की कहानी भी लिख चुकी हैं. ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ 21 सालों का प्यार भरा सफर तय कर लिया हैं. ट्विंकल ने कॉफी विथ करण (koffee with karan) चेट शो में एक किस्सा बताया था. जिसमें ट्विंकल ने बताया कि एक बार उन्हें खुलेआम अक्षय कुमार का बटन खोलना भारी पड़ गया था. इतना ही नहीं उन्हें इस मामले में 500 रुपये देकर जमानत भी करानी पड़ी.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oLGqr9g
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oLGqr9g
Comments
Post a Comment