'टीना' की मां को 'गे' लगते थे अक्षय, ट्विंकल ने भी पूरे परिवार की जांची थी मेडिकल हिस्ट्री, ऐसे शादी के लिए पास हुए 'खिलाड़ी'

Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भले ही बॉलीवुड में कम ही फिल्में की हों लेकिन उनकी प्रतिभा एक्टिंग के साथ लेखनी में साफ झलकती है. सुपरस्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna) के घर में 29 दिसंबर साल 1974 में जन्मी ट्विंकल खन्ना महज 14 फिल्में कीं. ट्विंकल की आखिरी फिल्म जोड़ी नंबर काफी हिट रही थी. लेकिन इसके पहले ट्विंकल 5 फ्लॉप फिल्मों का सामना कर चुकी थीं. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म मेला 2000 (Mela Movie) में रिलीज हुई और इसके फेल होने के बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी करने का फैसला लिया. यही वो फिल्म थी जहां से बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी (Akshay Kumar) को उनका लक ट्विंकल खन्ना पत्नी के रूप में मिलीं थीं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/tKT3Pwu

Comments