इंदौर में 3 बैटर्स ने जड़े शतक...हार्दिक-कुलदीप ने भी किया कमाल…फिर शार्दुल क्‍यों बने MOM? जानें वजह

भारत की टीम ने इंदौर वनडे में जीत दर्ज कर न्‍यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया है. वो एक भी मैच जीते बिना अब वनडे के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत का सामना करेंगे. अक्‍सर बड़े मंचों पर भारत को नाकों चने चबवाने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम द्विपक्षीय सीरीज में रोहित एंड कंपनी के सामने फेल होती हुई ही नजर आती है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/xfOmlBe

Comments