अमरीश पुरी... हीरो बनने आए थे, भाई ने ही काम देने से किया इनकार, फिर बने हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े विलेन, ऐसी रही जिंदगी

जब भी बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बड़े और खतरनाक विलेन्स का नाम आता है तो इनमें अमरीश पुरी (Amrish Puri) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. अपनी दमदार और मोटी आवाज के दम पर उन्होंने दर्शकों को खूब डराया. पर्दे पर विलेन बनकर सभी को हैरान करने वाले अमरीश पुरी अब भले इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपनी अदाकारी से वह आज भी फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/YxChjoF

Comments