IND vs NZ : क्‍या केवल अर्शदीप‍ सिंह हैं हार के जिम्‍मेदार? जानें टीम इंडिया से कहां-कहां हुई चूक

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इस हार के लिए जिम्‍मेदारी ठहराया जा रहा है. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 51 रन लुटा दिए. इस दौरान वो केवल एक विकेट ही ले पाए. 20वें ओवर में अर्शदीप ने छक्‍कों की हैट्रिक खाई और 27 रन लुटा दिए. भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी अहम 47 रन बनाए.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/z6ucjiE

Comments