Rohit Sharma न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म कर पाएंगे शतकों का सूखा? 52 पारियों से इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार.. Kohli से ले सकते हैं प्रेरणा

Rohit Sharma Century drought: 35 वर्षीय बैटर रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. रोहित 52 पारियों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जड़ सके हैं. कुछ इसी तरह का हाल विराट कोहली का भी था. विराट ने पिछले 4 वनडे में 3 शतक जड़ दिए हैं. रोहित को विराट से प्रेरणा लेनी चाहिए.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/fWXGP0x

Comments